Tuesday, June 16, 2020

माँ की दुआ - इंसानियत की ख़िदमत

योद्धा सिर्फ वो नहीं जिनके बाजूओं में दम हो, योद्धा वो है जिनके हौसलों में दम हो - इसी हौसलों की दलील महाराष्ट्र के मुंब्रा शहर स्थित प्रसिद्ध सामाजिक संस्था, नूरी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं में देखने को मिली। मौजुदा विश्वव्यापी महामारी का तांडव पूरी दुनियां देख और भुगत रही है। लॉकडाउन का कड़वा और दुःखदायी अनुभव इंसान की ज़िंदगी को झिंझोड़ कर रख दिया है, हर एक कि कहानी आँखों को नम और दिल को हिला देने वाली है। कोई बीमारी से तो कोई भूख से जान गवां रहा है। ग़रीब और मध्यम वर्गीय तबक़ा कोई मसीहा की मिन्नतें करता हुआ नज़र आ रहा था जो इनकी मदद कर सके।

ऐसी भयावह परिस्थितियों में दर्द को पीनेवाला और दूसरों के लिए जीनेवाला मेमन मुजाहीदे मर्द - जनाब हाजी अनीस मजीद भूरा (बरकाती) ख़ुद की तबियत को नज़रअंदाज़ करते हुए लोगों कि ख़िदमत करना अपना मानवीय कर्तव्य समझकर एक योद्धा के मानिंद दिन-रात लगे रहे। गरीबों की झुग्गी झोपड़ियों में जाकर अनाज़ और दवाईयां पहुंचाई, कोरोना संक्रमितों की घर घर जाकर बेख़ौफ़ मदद करने का जुनून उनमें देखा गया। उनका जज़्बा सिर्फ किसी की दुआ लेने का था।

कहते हैं ना सच्चे हीरे की पहचान सिर्फ माना हुआ जौहरी ही कर सकता है - नूरी ब्रदर्स की नज़र और परख नें हाजी अनीस भूरा को गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में सम्मानित करते हुए "कोरोना वॉरियर" का प्रमाण-पत्र दिया। 

MY MEMONS - a social network worldwide इस मानवीय भरे प्रसंशनीय कृत के लिए जनाब हाजी अनीस मजीद भूरा साहब को ढ़ेर सारी दुआओं के साथ मुबारकबाद पेश करती है।

Thank you with applauds NOORI BROTHERS.

- Report by: Awesh Bhorgamdawala

Wednesday, June 12, 2019

उपलेटा मेमन जमात बॉम्बे - खुशियों की सौगात बिखेरते हुए मनाया ‘ईद-मिलन’



उपलेटा मेमन जमात बॉम्बे
खुशियों की सौगात बिखेरते हुए मनाया ‘ईद-मिलन’

सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी सद्भावना का प्रतीक है ईद का पर्व, देश की सांस्कृतिक विविधताओं को एकता में पिरोती नज़र आती है ईद - ऐसे में विश्वविख्यात परोपकारिता की प्रतिबिम्ब, मुंबई स्थित सामाजिक संस्था “उपलेटा मेमन जमात बॉम्बे” भला कैसे पीछे रह सकती है इस खुबसूरत पैग़ाम-ए-ईद को आम करने में।

सदर ए मोहतरम ‘उपलेटा रतन’ आली जनाब अब्दुल लतीफ़ आदम हाकम साहब की सदारत में खुशियों का सैलाब नज़र आया रविवार दिनांक ९ जून २०१९ को उपलेटा मेमन जमात बॉम्बे  के वातानुकूलित, सुसज्जित आदम हाकम हॉल में। ईद-मिलन समारोह का आगमन इस बात का सूचक था कि अब चारों तरफ खुशियों का सुवास फैलने वाला है, जो मनुष्य के जीवन को आनंद और उल्लास से आप्लावित कर देगा। ईद लोगों में बेपनाह खुशियां बांटती है और आपसी मोहब्बत का पैगाम देती है। 'ईद' का मतलब है एक ऐसी खुशी, जो बार-बार हमारे जीवन में आती है। यह खुशी वह मानसिक स्थिति है, जो किसी संयोग श्रृंगार के फलस्वरूप मनुष्य को प्राप्त होती है। इस खुशियों की सुनहरी सुबह का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था, हर एक जमात का सदस्य एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद देने को तत्पर नज़र आ रहा था।

अल्हम्दुलिल्लाह! ईद-मिलन कार्यक्रम का आगाज़ तिलावते क़ुरान और दरूद शरीफ का नज़राना ए अक़ीदत पेश करते हुए आगे बढ़ा। जनाब हाजी वाहिद उस्मान जलियावाला साहब ने बेहतरीन अंदाज़ में इसे पेश किया और कुलमोमिनात की हिफ़ाज़त और बेहतरी की दुआ की। ईद-मिलन कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आसिफ करीम पोची साहब ने बखूबी और खुबसूरत अंदाज़ में किया। मंच पर विराजित जनाब लतीफ़ आदम हाकम साहब, जनाब रज्ज़ाक मूसा खंडा साहब, जनाब अनीस मजीद चाचिया साहब, जनाब सालेह खत्ता साहब, जनाब हाजी वाहिद जलियावाला साहब, जनाब मुस्ताख लिलाखेवाला साहब नज़र आये जिन्होंने तमाम हाजरीन को ईद की मुबारकबादी और दुआओं से नवाज़ा।

एक के बाद एक सदस्य को आमंत्रित किया गया अपने इज़हारे ख़यालात पेश करने के लिए, जनाब हाजी अनीस मजीद भूरा साहब ने ईद की बधाई के साथ जमात की कार्यकारिणी को और उन्नत और पारिदार्शिक करने हेतु तमाम जमात के सदस्यों का सार्वजानिक विश्लेषण (सर्वे) करने के लिए आधिकारिक रूप से इज़ाज़त मांगी ताकि एक ठोस ‘डाटाबेस’ (Database) जमात के अधीन हो और हर वर्ग के लोगों का उत्थान हो, जनाब अवेश गफ्फार भोरगामड़ावाला के सहयोग से इस सामाजिक कार्य को अंजाम देने की मनसा जहीर की और इस प्रायोगिक परियोजना (Pilot Project) को प्रथम मुंब्रा शहर से शुरू करने की मांग की। जमात के माननीय सचिव जनाब अनीस चाचिया साहब ने इस परियोजना की सराहना करते हुए जमात की तरफ से पूरा सहयोग और अधिकारिक रूप से इज़ाज़त देते हुए कहा की जनाब अनीस भूरा भा और जनाब अवेश भोरगामड़ावाला भा को इस कार्य के लिए जमात का प्राधिकार पत्र (Authority Letter) जल्द ही सौपा जायेगा और तमाम मौजूदा सदस्यों को इस अहम् सर्वे के कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग और मदद देने की गुज़ारिश भी की।

सदर-ए-मोहतरम जनाब लतीफ़ आदम हाकम साहब ने बच्चों सहित तमाम सदस्यों को ईद उल फ़ित्र की ढेर सारी बधाई देते हुए अपने भाषण में १९५९ से अब तक उन तमाम निःस्वार्थ सामाजिक जनहितैषीयों का नाम लेकर याद किया और कहा की ये ईद-मिलन का समारोह उन्ही की देन हैं। भरपूर दुआओं के साथ उनके कार्यशैली का संखिप्त ब्यौरा जमात के सदस्यों के सामने रखा। सभी ने नम आँखों से उनको गौर से सुना और याद किया। सदर साहब ने कहा की अब कोई भी परिवार किसी भी सहयोग से वंचित नहीं रहेगा, न ही मोहताज़ भरी ज़िन्दगी का सामना करेगा, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम यथासंभव प्रयास करने के लिए पीछे नहीं हटेंगे। हम ‘मदद’ नहीं; ‘समर्थन-सहयोग’ देंगे। जमात की कार्यकारिणी के लिए नयी दिशा और नीति के तरफ अग्रसर होंगे इंशाअल्लाह! पूरा आदम हाकम हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और हर एक चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली।

हरदिल अज़ीज़ सहसचिव जनाब रज्ज़ाक मूसा खांडा साहब ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा की सभी सदस्यों और उनके परिवारों को जमात के हर कार्य में आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और आने वाले दिनों में बच्चों को ‘सामाजिक विरासत’ देने हेतु फिक्रमंद होना चाहिए। अगली पीढ़ी हमारी सख्सियत को बरकरार रखना चाहिए और हमारे पूर्वजों की निःसेवा को कभी नहीं भूलना चाहिये। उनके भावुकभरे वाक्य सभी के दिलों को छु लिया। 

कार्यकारिणी समिति के सक्रीय सदस्य जनाब अवेश गफ्फार भोरगामड़ावाला ने ईद उल फ़ित्र की पुरखुलुश मुबारक़बाद पेश करते हुए तमाम हाजरीन मेहमान और सदस्यों को जमात की सठिक परिभाषा और अहमियत बताई और कहा की जमात का मतलब ओहदों की नूमाईस नहीं, बड़ी बड़ी सोशल मीडिया पर तश्वीरें चलाना नहीं, इनाम वितरण नहीं और ना ही बड़ी ईमारत में जमात की ऑफिस, बल्कि किसी ख़ास मुद्दे पर खुलूस ए लिल्लाहियत के लिए जमा होना ही ‘जमात’ है। मस्जिदों में हम जमा होते हैं तो जमात होती है और वो जमात एक ही मक़सद के लिए होती है और वो है अल्लाह और उसके महबूब को राज़ी करना। सामाजिक संस्थाओं में जमा होने का मक़सद निःस्वार्थ रूप से अपने भाईयों के मदद करके आख़िरत का राश्ता बनाने के लिए मेहनत करना, येही ‘जमा’ होना ही ‘जमात’ का इजात करती है। अब ज़रा ग़ौर करो की हमारी जमात कितनी बड़ी है और नेक काम के लिए कितने लोग जमा होते हैं। हर संस्था में लफ्ज़ ए जमात हटा दिया जाये तो क्या मायने रह जायेगा? जैसे, उपलेटा मेमन? धोराजी मेमन? वैगेरह वगैरह... इसलिए मेरे मोहतरम अजीजों नेक कामो में ज्यादा से ज्यादा ‘जमा’ हो जाओ तभी ‘जमात’ की परिभाषा पूर्ण होगी और हम फक्र से कहेंगे फला-फला मेमन जमात।

 जनाब सरफ़राज़ रफ़ीक नाथानी (चार्टेड अकाउंटेंट) ने इस बात हो अंगीकार करते हुए सहराया और जनाब अवेश भा से कहा कि जमात की सही परिभाषा आज सुनाने को मिली।

जनाब डॉक्टर आसिफ़ करीम पोची साहब ने अपने वक्तव्य में सदर साहब और तमाम हाजरीन का ध्यान केन्द्रित करते हुए मुंब्रा शहर के लिए डैलासिस सेंटर कायम करने का सुझाव दिया और कहा इससे बहोत सारे मेमन और ग़ैर-मेमनों का फायदा होगा और उन्हें परेशानी से राहत मिलेगी। उपलेटा मेमन जमात बॉम्बे और जमाते मुस्लेमीन ट्रस्ट के समन्वय से ये काम को अंजाम दिया जा सकता है और डॉक्टर पोची का इस कार्य में पूरी तरह से साथ रहेगा।

उपरांत ईद की बधाई का सिलसिला एक पश्चात एक सदस्यों ने देना शुरू कर दिया, जनाब हाजी आबेदीन मोहम्मद दल्ला साहब, जनाब हाजी अख्तर नव्गोद्रिया साहब, जनाब हाजी युनुस दलाल साहब, जनाब शकील रज्ज़ाक खांडा साहब, जनाब हाजी इब्राहीम खांडा साहब, जनाब हाजी रफ़ीक घांची साहब, जनाब अशरफ नेक साहब, जनाब असलम इस्माइल माला साहब सहित अन्य सदस्यों ने अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। संबंधियों और मित्रों के अलावा अजनबी लोगों से मिलना भी मन को आनंदित करता है, जो धीरे-धीरे बढ़कर प्रेम का रूप धारण कर लेता है। 

जिंदगी जब सारी खुशियों को स्वयं में समेटकर प्रस्तुति का बहाना मांगती है, तब ईद जैसा त्योहार आता है। बच्चों को ईदी के तौर पर खिलोने और तोहफ़े तकसीम किये गए। बेहतरीन स्वादिष्ट पकवान और ड्राईफ्रूट आइसक्रीम का भरपूर ज़ायका लेते हुए उपलेटा मेमन जमात बॉम्बे का ईद-मिलन समारोह का समापन हुआ।
-       संवाददाता: अवेश भोरगामड़ावाला, मुंबई





Wednesday, March 6, 2019

LATEST NEWS...

'ABHINANDAN' energized WMO - NIC President, Ehsan Gadawala


The President of World Memon Organization North India Chapter - Br. Ehsan Haji Amin Gadawala landed on the Soil of Aurangabad, Maharashtra, India where he along with his agile Team received Warm Welcome (Abhinandan) by Aurangabad Halai Memon Jamat Members and especially Motiwala & Naviwala Family which boosted not only his but entire Team's Zeal & Passion to work further. This Hospitality was the embarking point to light the Flame of Humanity on the Social Platform.


On 2nd March 2019, MEGA JOB FAIR was conducted and it was a remarkable Event for the people of Aurangabad and nearby vicinity. A long Queue containing approx. 1500 candidates were recorded at Motiwala Function Hall. As per AMP's record candidates attended 2500 Interviews and 320 candidates received Employment Letters from 45 Corporate requiting Agencies like Reliance Capital, Infosys, Dainik Bhaskar Group, Eurolife, Credence, CADD Centre, Sri Ram Finance and IT Companies.

This Mega Job Fair invited applicants from all Communities and from all parts of India, It was very well professionally organised by Association of Muslim Professional (AMP), World Memon Organization - India Chapter and Aurangabad Halai Memon Jamat.

AMP's Chapter Head Br. Mohsin Sayed on his interview to Mr. Awesh Bhorgamdawala said, "having seen the enthusiasm of candidates we should re-plan to organise such Job Fair in this locality."

3rd March 2019 was noticed as the 'DREAM-DAY'  for Bachelors and their Parents too. It was a GRAND MATRIMONIAL GET TOGETHER EVENT conducted by Haji Amin Gadawala Foundation Trust by the best support of  Aurangabad Halai Memon Jamat and World Memon Organization NIC. Approximately 1080 candidates were under the same Roof to find and match their wards among them about 110 girls and 181 boys were there.

The Chairman of Gadawala Foundation Trust Ladies Wing Mrs. Asfana Ehsan Gadawala, Mrs. Maseela Maqsood Naviwala (Trustee, WMO), Mr. Haseen Aghadi (Treasurer, WMO NIC),  Mr. Atique Siddique Motiwala (Youth Wing Chairman, AHMJA), Mr. Bashar Ehsan Gadawala (Member, Youth Wing WMO), Mr. Baizeed Ehsan Gadawala and Mr. Juned Roghatiya (Coordinator, Gadawala Foundation Trust) were pivot to manage and control the entire Event in a very efficient way. Under their guidance a strong lobby of female and male volunteers proved their excellence to run the Event in a very smooth way. Attended Guests, parents and candidates were provided Food and stay. All necessary care were being taken especially to Senior Citizen.


Mr. Iliyas Dangra, Mr. Haji Ali Kutchhi, Mr. Iqbal Dhamiya, Mr. Faruk, Mr. Bilal Thekia (Akola), Mr. Yasin Arif Vanthaliwala (Dhulia), Mr. Sajid Dhanani (Chikhali), Mr. Liyaqat Memon (Ahmedabad), Mr. Salim Bandukia, Mr. Hadee Bhavnagarwala, Mr. Rahim Memon (Umergaon), Mr. Nadeem Memon (Kurla), Mr. Shabbir Bhatti, Mr. Haji Haroon Naviwala, Mr. Hussain Dada, Mr. Aman Gadawala and Mr. Sunil and many other members contributed  lot to accomplish these Noble Tasks held in Aurangabad.

Mrs. Razia Chasmawala and Mrs.Nasima Surty from Mumbai also attended this Matrimonial Event and congratulated Mrs. Maseela Naviwala and  Aurangabad Halai Memon Jamat for the grand success of the Event.

The Events concluded with thanks to each and every members by Mr. Ehsan Gadawala. Community Senior Members Mr. Haji Yunus Motiwala and Mr. Haji Siddique Motiwala gladly blessed Team Gadawala  for these successful Events and future endevours for such beautiful and Noble Jobs for Humanity.
- Report by: Awesh Bhorgamdawala




Wednesday, February 27, 2019

GADAWALA ORDERS TO INVADE ON AURANGABAD


GADAWALA ORDERS TO INVADE ON AURANGABAD



Community’s Leader Mr. Ehsan Haji Amin Gadawala orders its Social Troops to invade Aurangabad and nearby areas less fortunate people with Sound Job Opportunities & Matrimonial Proposals.


He also ordered not to leave any single candidate with his / her expectation and empty hands. Their Dreams should be turned into Reality. “Let’s together eradicate Unemployment and curb our youths to roam on the Streets” – urged Mr. Gadawala. 

Strong Four Social Regiments viz. WMO – NIC, AHMJ, AMP and Gadawala Foundation Trust have been deployed to accomplish these tasks.

Following emenient Gentlemen are up and doing for these tremendous job for Humanity at large,

Mr. Haji Yunus  Motiwala (President - Aurangabad Halai Memon Jamat), Mr. Siddiq Motiwala, Mr. Maqsood Naviwala (WMO City Chairman Aurangabad), Mrs. Masheela Maqsood Naviwala ( Trustee WMO NIC), Mr. Atiq Motiwala (President- Youth Wing Aurangabad Memon Jamat).

On 2nd March 2019, a MEGA JOB FAIR (10:30 a.m. to 04:00 p.m.) and on 3rd March MATRIMONIAL GET-TOGETHER will be organized at Aurangabad Halai Memon Jamat, Amanullah Motiwala Function Hall, Yunus Colony, Aurangabad – Maharasthra (INDIA).

Special Transport Services has been arranged from various parts of nearby States. Thousands of candidates and applicants are enthusiastically awaiting for these Grand opportunities.

There is No Bar for any Cast, Creed and Tribe for this JOB FAIR” – added renowned Social Activist & Treasurer of WMO – NIC Mr. Haseen Aghadi.

Mr. Saleem Bandukia (Exe. Officer) WMO – NIC and Mr. Juned Roghatia (Coordinator) Haji Amin Gadawala Foundation Trust, Mumbai stated that they will leave No Stone unturned to make these Events successful with the help of their expert Team of Volunteers.

MY MEMONSa social network world wide, extends its best wishes for the Grand Success of these Magnificent Events.






Sunday, December 30, 2018

Maseeha wraps with Warm Care & Love in Winter - Distribute BLANKETS


The cognizance of Humanity is vehemently evident by the "HOT Activity in COLD Weather" by the Mumbai based Maseeha Trust headed by Dr. Mariam Shakir Hingora who introspected the Pain & sufferings of needy & underprivileged patients who have been undergoing Medical treatment in various Hospitals and specially in TATA Memorial Hospital Mumbai and along with them their relatives, care takers have been taking shelter in the dormitory at Parel Dargah Masjid.

Senior kind-hearted MEMON Lady who was in Bangalore to spend holidays with her daughter Nishat and children. But on trip she realized that Winter is very Painful to underprivileged outstation Patients in Mumbai and decided to gift them a Warm Blanket wrapped in Care & Love

Next morning she landed Mumbai Airport and along with her agile Maseeha Team including Mrs. Husna Dhorajiwala, Mrs. Rukhsana Upletawala, Mrs. Zubeida Khandwani, Mrs. Naseema Surty,  Mrs. Mumataz Perfumewala. Abeda Zaveri, Mrs. Humera Mansuri, Mr. Saleem Sopariwala, Mr. Kader Perfumewala, Mr. Farid Sopariwala, Guest member Feroza from Africa and other members rushed to Parel Sunni Dargah Masjid, Marut Nagara Marg, Dadar East, Mumbai-14 on 30th December 2018 distributed Blankets and interacted patients and their relatives. All people became very happy and blessed them from the bottom of their hearts.

Mumbai's eminent  MEMON Social Worker Mr. Aftab Badshah who was conducting there Weekly Cancer Camp, became very happy to see the 'Love of Philanthropy' by Team Maseeha and he also joint to serve patients with Fruits and Food Packets.

May this Noble Work of Humanity be accepted by the Waseela and reference of WALI ALLAH in Parel Dargah and its bounties be accrued in HEREAFTER to all members activily & passively participated. Aameen!  

 - Report: Awesh Bhorgamdawala



Saturday, August 18, 2018

MEMON rushes to Kerala


Flood of Tears drowned Kerala – India

Nature’s tyrannical temperament with recent Heavy Rainfall vehemently affects about 12 districts and brought devastating catastrophe in Indian State of Kerala. The Honorable Chief Minister of State Mr. Pinarayi Vijayan stated that, it is the worst Monsoon Disaster since 1924. Other Political leaders also recollected the Havoc in 1924.

The Plight of people has so become measurable those cannot be depicted in words, Mumbai based MEMON Senior Social Activist Dr. Mariam Shakir Hingora, the President of Maseeha Trust directed her agile and hardworking members to reach flood-hit site and provide Relief with all possible means. 

Her active daughter Mrs. Nishat Irfan Sait along with her Maseeha Bangalore Team issued an earnest Appeal to the people through Social Media and various Channels. And within no-time numerous calls & messages were received from all parts of the Country for the Aid, basic commodities and Money for victims. Many collection centers were setup and vehicles were on the road to transport relief to the Flood Zone.


The Team Maseeha is fully active to serve the Humanity irrespective of Caste & Creed by providing Medicines and comestibles. The Social Welfare Legacy of altruistic Ancestor is being taken forward by MEMON Philanthropist & ‘Iron-Lady’ Dr. Mariam Shakir Hingora by leaps & bounds. 
- Report: Awesh Bhorgamdawala


Tuesday, May 29, 2018

वैश्विक मेमन प्रगति की ओर अग्रसर - WMO North India Chapter


आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान इंसान की ज़िंदगी का एक नायाब तोहफा है जो हर किसी के हिस्से में नहीं होता।

आत्मनिर्भरता के लिए आर्थिक दशा महत्वपूर्ण होती है और इसी को मद्दे नज़र रखते हुए वर्ल्ड मेमन आर्गेनाईजेशन (उत्तर भारतीय अध्याय) काफ़ी कार्यशील है और ये सब समुदाय के सदस्यों का भरपूर सहयोग और इमदाद की वजह से संभव हो पाया। लेकिन ये शुरुवात है, अभी मंज़िल पर पहुंचने के लिए रास्ता लंबा है और आपका साथ अत्यंत महत्वपूर्ण है।

आपकी उदारता हमें हमारी ज़िम्मेरारी की तरफ आकर्षित करती है और हम सक्रीय रूप से समुदाय की ख़िदमत करने को तैनात हो जाते हैं।

आपकी दरियादिली ताऊन से 'बेहतर कल' का गठन सुनिश्चित है।  हमें संपर्क करें या ऑनलाइन डोनेट करें,

Account Name
WORLD MEMON ORGANIZATION

Bank Name
Axis Bank 

Account Number
(916010021894308)

Branch
Mandvi Branch Mumbai (India)

IFSC Code
UTIB0001697

ज़िम्मेदारान:-
  • Mr.Haseen Aghadi        0091-9892297862
  • Mr.Haji Lokhandwala   0091-9821334627
  • Mr.Shabbir Patca           0091-9322265970
जाज़कल्लाह ख़ैर,
गुज़ारिशकर्ता: अवेश भोरगामड़ावाला, मुंबई