आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान इंसान की ज़िंदगी का एक नायाब तोहफा है जो हर किसी के हिस्से में नहीं होता।
आत्मनिर्भरता के लिए आर्थिक दशा महत्वपूर्ण होती है और इसी को मद्दे नज़र रखते हुए वर्ल्ड मेमन आर्गेनाईजेशन (उत्तर भारतीय अध्याय) काफ़ी कार्यशील है और ये सब समुदाय के सदस्यों का भरपूर सहयोग और इमदाद की वजह से संभव हो पाया। लेकिन ये शुरुवात है, अभी मंज़िल पर पहुंचने के लिए रास्ता लंबा है और आपका साथ अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आपकी उदारता हमें हमारी ज़िम्मेरारी की तरफ आकर्षित करती है और हम सक्रीय रूप से समुदाय की ख़िदमत करने को तैनात हो जाते हैं।
आपकी दरियादिली ताऊन से 'बेहतर कल' का गठन सुनिश्चित है। हमें संपर्क करें या ऑनलाइन डोनेट करें,
▪Account Name
WORLD MEMON ORGANIZATION
WORLD MEMON ORGANIZATION
▪Bank Name
Axis Bank
Axis Bank
▪Account Number
(916010021894308)
(916010021894308)
▪Branch
Mandvi Branch Mumbai (India)
Mandvi Branch Mumbai (India)
▪IFSC Code
UTIB0001697
UTIB0001697
ज़िम्मेदारान:-
- Mr.Haseen Aghadi 0091-9892297862
- Mr.Haji Lokhandwala 0091-9821334627
- Mr.Shabbir Patca 0091-9322265970
जाज़कल्लाह ख़ैर,
गुज़ारिशकर्ता: अवेश भोरगामड़ावाला, मुंबई
गुज़ारिशकर्ता: अवेश भोरगामड़ावाला, मुंबई
No comments:
Post a Comment