अस्सलामु अलैकुम
बिरादराने इस्लाम,
इंसान ज़िन्दगी में पैसों के लिये खून-पसीना बहा देता है और जब वही खून की सुसुद्धिकरण की नौबत आ पड़ती है तो पैसा ही तात्पर्य है जिसके ज़रिये रक्त सुद्धिकरण प्रक्रिया यानी "डायलासिस" की जरूरत होती है।
आपका पैसा ज़कात, सदक़ात, ख़ैरात, लिल्लाह के एवज़ में इस महत्वपूर्ण उपचार और प्रक्रिया में काम आता है और ज़रूरतमंदों को ज़िन्दगी में राहत पहुँचता है।
मुंबई स्थित ख़िदमत चैरिटेबल ट्रस्ट बढ़ते हुए गुरदों की बीमारी पर ज़रूरतमंदों को राहत और मदद देने का प्रसंशनीय कार्य करते हुए एक दिन में ६६ रोगियों को निःशुल्क डायलासिस और उपचार सेवा प्रदान करती आ रही है। ये सब श्रेय आप जैसे दानिश्वर और सखिदाताओ को ही जाता है जो बंद मुट्ठी ख़िदमत चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई को अपना भरपूर ताऊन करते आ रहें है।
आपका सहयोग हमें इंसानियत की बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु मनोबल और उत्साह प्रदान करती है।
इसी सिलसिले को जारी रखने संपर्क करें या सीधे ऑनलाइन ताऊन / इमदाद स्थानांतरित करें,
इसी सिलसिले को जारी रखने संपर्क करें या सीधे ऑनलाइन ताऊन / इमदाद स्थानांतरित करें,
Khidmat Charitable Trust
Union Bank Of India
Branch: Null Bazar
ACCOUNT NO :
318702010036490
Swift Code UBININBBOPH
IFC Code : UBINO531871
ख़िदमत चैरिटेबल ट्रस्ट, पी. टी. माने उद्यान, रोलेक्स रेस्तोरेंट के सामने, नागपाड़ा जंक्शन, मुंबई ०८
संपर्क: 022- 23082291
आपके विश्वास के साथ हमेशा आपका साथी - ख़िदमत चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई
विनम्र: अवेश भोरगामड़ावाला, मुंबई
आपके विश्वास के साथ हमेशा आपका साथी - ख़िदमत चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई
विनम्र: अवेश भोरगामड़ावाला, मुंबई
09821278532
No comments:
Post a Comment