Saturday, April 18, 2015

Whatsapp को सर का दर्द न बनायें

अनुशाशन न होतो जीना व्यर्थ है। चाहे वो ज़िन्दगी हो या Whatsapp। हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए। लेकिन आजकल ये देखने में आ रहा है कि जो कोई Messaging Apps का इस्तेमाल करते हैं उन्हें हकीकत में इसका सही उपयोग ही नहीं मालुम। मोबाईल में है तो बस भेजो मैसेज धनाधन और करो अपनो को ही परेशान। लेकिन इसका सही तरीके से इस्तेमाल होतो एक बेहतरीन 'देन' साबित होगी।

आइये कुछ Messaging Etiquette (शिस्टाचार) संबंधी बातो पर ध्यान दें,

1. बे वक़्त पर मैसेज न करें जैसे नमाज़ के वक़्त, देर रात। भेजते समय वक़्त का खासतौर से ध्यान रखें।

2. छोटे मैसेज भेजे। बड़े मैसेज होतो ईमेल का इस्तेमाल करें।

3. एकसाथ 8-10 मैसेज, इमेज, ऑडियो या वीडियो न भेजें। इससे ऐसा व्यतीत होता है कि आप किसीको परेशान कर रहे हो।

4. अशलील या भददे प्रकार के मैसेज न भेजें।

5. एकहि मैसेज को बारबार न भेजें।

6. अगर ग्रुप में होतो मैसेज सिमित (Llimited) करें इससे दूसरों को परेशानी नहीं होती।

7. अच्छे, कामके या लाभकारी मैसेज का ही चयन करें।

8. देर रात में मैसेज न करें खासकर ग्रुप में।

9. ग्रुप में हिंसक या संदेहजनक मैसेज होतो आगे फॉरवर्ड न करें।

10. ग्रुप में सभी मसलक के लोग होतो मज़हबी मैसेज न करें। इससे नाइत्तेफ़ाक़ी और मानमोटाव का अंदेशा है।

11. ठीक तरहसे मैसेज पढ़ें, जाँच करें और तभी ही आगे फॉरवर्ड करें।

12. खुसी या ग़म के मैसेज में Copy Paste से रिप्लाई न करें। अच्छे अल्फ़ाज़ों का साथ लें।

Messaging तकनीक को बेहतर बनाये, समय बचाएं और सही यूज़र बनें।

विनम्र:-
आवेश मेमन (भोरगामड़ावाला), मुम्बई
9821278532

No comments:

Post a Comment