खुशखबरी।।
"इस्लाम जीवन का सही तत्व दर्षाता है"
प्रिय भाइयों और बहनो
अस्सलामु अलैकुम,
अति सहर्ष के साथ आपको सूचित किया जाता है कि उपलेटा मेमन जमात बॉम्बे की महिला समिति इस्लामिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक 18 अप्रैल 2015 शनिवार 4 बजे उपरांत आदम हाकम हॉल में करने जा रही है जिसमे किरात, नात् शरीफ, अज़ान और इस्लामिक प्रश्नोतरी का समावेश होगा।
जो बच्चे की उम्र 6 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक है और जिन्होंने गत् 3 वर्ष में क़ुरान शरीफ पूर्ण किया है वो अपना नामांकन कर सकते है निम्नलिखित लोगोको,
1. मोहतरमा सकीना दल्ला-9819717535
2. मोहतरमा हुसना घेटा-9820150185
अल्लाह का करम और घर में खुशहाली इस्लामिक कार्यकलापो की हिस्सेदारी में है।
फिर किसलिए इंतज़ार है आपको?
आदर सहित,
मोहतरमा सकीना आबेदीन दल्ला -अध्यक्ष
मोहतरमा सायरा सालेह खत्ता -उप अध्यक्ष
मोहतरमा हुस्ना फ़िरोज़ -सचिव
मोहतरमा ज़रीना फारूक डागलि -उप सचिव
उपलेटा मेमन जमात बॉम्बे
-विनम्र: आवेश भोरगामडावाल
No comments:
Post a Comment